संक्षिप्त जानकारी: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद में विभिन्न रिक्त पदों में संविदा भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है । इच्छुक उम्ममीदवारो से अनुरोध किया जाता है कि इस रोजगार अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
विभाग/संस्था/ संगठन का नाम
- कृषि विज्ञान केंद्र भलेसर महसमुंद (इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय)
रिक्त पदों की जानकारी
- यंग प्रोफेशनल-2
- सहायक ग्रेड-1
- सहायक ग्रेड-2
- चौकीदार
पदों की संख्या
- कुल 04 पद
सहायक ग्रेड-1,2 चौकीदार एवं अन्य पदों में भर्ती (वेतन 25000 रुपये तक)
जिला बस्तर में डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों में सीधी भर्ती
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) में विभिन्न पदों में भर्ती
जिला कोरिया शिक्षक एवं अन्य भर्ती हेतु पात्र/अपात्र सूचि जारी
जिला नारायणपुर भर्ती पात्र/अपात्र सूचि
जिला सूरजपुर शिक्षक भर्ती पात्र सूचि जारी
शैक्षणिक योग्यतायंग प्रोफेशनल-2
- किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि विषय में न्यूनतम दितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर की उपाधी
सहायक ग्रेड-1 एवं सहायक ग्रेड-2:- केंद्र शासन/राज्य शासन/विश्वविद्यालय/राज्य शासन के मंडल/निगम/आयोग/प्राधिकरण से सेवानिवृत्त कर्मचारी को प्राथमिकता के आधार पर संविदा नियुक्ति की जा सकेगी. इस हेतु उच्च/समक्ष पद से सेवानिवृत्त कर्मचारी पात्र होंगे.सेवानिवृत्त कर्मचारी ना मिलाने पर इन पदों में चयन हेतु निम्नतम आहर्ता निम्न है-
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक
2. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री/प्रोगार्मिंग में 1 वर्षीय डिप्लोमा
3. कंप्यूटर के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा ली जाएगी.
चौकीदार:- 5 वी उत्तीर्ण
* शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियलअधिसूचना का अवलोकन करें।
वेतनमान
चौकीदार:- 5 वी उत्तीर्ण
* शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियलअधिसूचना का अवलोकन करें।
वेतनमान
- यंग प्रोफेशनल-2 रु 25000/- प्रतिमाह
- सहायक ग्रेड-1 रु 20900/- प्रतिमाह
- सहायक ग्रेड-2 रु 18420/- प्रतिमाह
- चौकीदार रु11360/- प्रतिमाह
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष
- अधिकतम आयु 35 वर्ष
- आयु में छुट नियमानुसार
आवेदन कैसे करें ?
- अधिसूचना पर केवल निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तिथि
- विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 10/09/2020
- विभाग में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :- 09/10/2020
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग:-
- अन्य पिछड़ा वर्ग:-
- अ.जा./अ.ज.जा.:-
चयन कैसे होगा ?
- इस अधिसूचना में चयन शैक्षिणक योग्यता एवं अनुभव के आधार मेरिट सूचि द्वारा चयन होगा
महत्वपूर्ण लिंक
Join Our Whatsapp Group click Here
join whatsApp Group Link 1
join whatsApp Group Link 1
join whatsApp Group Link 1
join whatsApp Group Link 1
join whatsApp Group Link 1
join whatsApp Group Link 1
join whatsApp Group Link 1
निवेदन – इस वेबसाइट www.loksevakendra.in पर रोज नए-नए गवर्नमेंट/ प्राइवेट जॉब और सरकारी योजनाओ की जानकारी दी जाती है उम्मीदवार अपने विवेक से काम ले हमारी ओर से पूरी कोशिश होती है सही जानकारी शेयर करें हम किसी भी उम्मीदवारों को भ्रमित नहीं करते हैं हम उचित माध्यम से जानकारी लेकर इस वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली किसी भी जॉब की जानकारी से होने वाले नुकसान के लिए हमारा कोई जवाब देहि नहीं होगा।
1 Comments
Bihari Singh chandarpur pin code 497229 jila surajpur c. g mo 9131785210 12th pass hu
ReplyDelete