रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 दिनों के लॉकडाउन की संभावना को लेकर तमाम चर्चाएं जारी थीं, लेकिन आज सीएम की अध्यक्षता में हुई एक विशेष बैठक के बाद इस चर्चा पर विराम लग गया है। सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में फिलहाल 15 दिनों का एकमुश्त लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट के बाद आने वाले आंकड़ों के आधार पर कलेक्टर अपने अधिकार क्षेत्र में चिन्हांकित जोन के लिए लॉकडाउन का आदेश जारी कर सकेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए जरूरी संसाधनों और मैनपॉवर भी बढ़ाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक किए गए प्रयासों की भी समीक्षा की गई। रायपुर में भी जरूरत के हिसाब से संसाधन बढ़ाने की बात हुई है।
एक संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि हरेली त्योहार के बाद छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन लग सकता है। मंत्री रविंद्र चौबे ने भी कहा है कि अब जहां भी लॉकडाउन लगेगा, कम से कम 7 दिनों का होगा, लेकिन किस जोन में यह लागू होगा, यह कलेक्टर तय करेंगे।
गौरतलब है कि इस हफ्ते राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या चौंकाने वाले आंकड़ों के साथ बढ़ी है। ऐसे में संभावना थी कि 15 दिनों का टोटल लॉकडाउन लग सकता है, लेकिन सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे लेकर स्पष्ट निर्णय ले लिया गया है।
Sources-Haribhumi patrika
0 Comments