संक्षिप्त जानकारी: भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजनाओ के प्रावधानो व स्वीकृतो के अनुसार बाल संरक्षण योजनाओ के क्रियान्वन हेतू जिला बाल संरक्षण इकाई सुकमा में सामाजिक कार्यकर्ता, लेखापाल, परामर्शदाता, आउट रीच वर्कर की भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है । इच्छुक उम्ममीदवारो से अनुरोध किया जाता है कि इस रोजगार अधिसूचना पर आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
विभाग/संस्था/ संगठन का नाम
रिक्त पदों की जानकारी
पदों की संख्या
शैक्षणिक योग्यता
परामर्शदाता
विभाग/संस्था/ संगठन का नाम
- कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास शाखा) जिला-सुकमा (छ.ग.)
रिक्त पदों की जानकारी
- परामर्शदाता 1 पद (मुक्त)
- लेखापाल 1 पद (मुक्त)
- सामाजिक कार्यकर्ता 2 पद (अजजा)
- आउटरिच वर्कर 1 पद (अजजा)
पदों की संख्या
- कुल 05 पद
शैक्षणिक योग्यता
परामर्शदाता
- समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/ समाज विज्ञान या समकक्ष विषय में स्नातकोत्तर
- कंप्यूटर में M.S. ऑफिस/वेब आधारित अन्य saftware में कार्य करने में सक्षम होना चाहिये
- शासकीय/अर्धशासकीय/अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों/शासन से अनुदान प्राप्त बाल देखरेख संस्थाओ एवं चाइल्ड लाइन में बच्चो की देखरेख/संरक्षण/पुनर्वास विषय पर कम से कम 5 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिये
- हिंदी, अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान
लेखापाल
- वाणिज्य/अर्थशास्त्र अथवा समकक्ष विषय में स्नातक अथवा सी.ए./आईसीडब्लू इंटर
- कंप्यूटर में M.S. ऑफिस/ टेली तथा वेब आधारित अन्य saftware में कार्य करने में सक्षम होना चाहिये
- शासकीय/अर्धशासकीय संस्था चार्टर अकाउंटेट के फर्म में लेखा एवं लेखा संधारण का न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव/ आर्टिकल क्लर्क के रूप में 3 वर्ष का कार्यानुभव
- हिंदी, अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान
सामाजिक कार्यकर्ता
- समाजशास्त्र/मनोविज्ञान/ समाज विज्ञान या समकक्ष विषय में स्नातकोत्तर
- कंप्यूटर में M.S. ऑफिस/वेब आधारित अन्य saftware में कार्य करने में सक्षम होना चाहिये
- शासकीय/अर्धशासकीय/अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों/शासन से अनुदान प्राप्त बाल देखरेख संस्थाओ एवं चाइल्ड लाइन में बच्चो की देखरेख/संरक्षण/पुनर्वास विषय पर कम से कम 3 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिये
- हिंदी, अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान
आउटरिच वर्कर
- किसी भी विषय में स्नातक
- समाज शास्त्र/मनोविज्ञान शास्त्र में स्नातक को प्राथमिकता
- शासकीय/अर्धशासकीय/अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों/शासन से अनुदान प्राप्त बाल देखरेख संस्थाओ एवं चाइल्ड लाइन में बच्चो की देखरेख/संरक्षण/पुनर्वास विषय पर कम से कम 1 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिये
- हिंदी, अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान
* शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियलअधिसूचना का अवलोकन करें।
- जिला सूरजपुर में शिक्षको व अन्य रिक्त पदों में भर्ती
- जिला पंचायत बेमेतरा – एन.आर.एल.एम. अंतर्गत दावा आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु प्रारंभिक सूची
- कृषि विज्ञान केंद्र बीजापुर में विभिन्न पदों में सीधी भर्ती अंतिम तिथि 8 अगस्त 2020
- जिला बालोद में शिक्षको एवं अन्य पदों में भर्ती (अंतिम तिथि 21 जुलाई 2020)
- कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा में विभिन्न पदों में सीधी भर्ती
- परामर्शदाता रु 14000/- प्रतिमाह
- लेखापाल रु 14000/- प्रतिमाह
- सामाजिक कार्यकर्ता रु 14000/- प्रतिमाह
- आउटरिच वर्कर रु 8000/- प्रतिमाह
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष
- अधिकतम आयु 35 वर्ष
- आयु में छुट नियमानुसार
आवेदन कैसे करें ?
- अधिसूचना पर केवल निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
*आवेदन करने संबंधी सटीक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
महत्वपूर्ण तिथि
- विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 10/07/2020
- विभाग में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :- 25/07/2020
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग:-
- अन्य पिछड़ा वर्ग:-
- अ.जा./अ.ज.जा.:-
चयन कैसे होगा ?
- इस अधिसूचना में चयन शैक्षिणक योग्यता एवं अनुभव के आधार मेरिट सूचि द्वारा चयन होगा
Join Our Whatsapp Group click Here
join whatsApp Group Link 1
join whatsApp Group Link 1
join whatsApp Group Link 1
निवेदन – इस वेबसाइट www.loksevakendra.in पर रोज नए-नए गवर्नमेंट/ प्राइवेट जॉब और सरकारी योजनाओ की जानकारी दी जाती है उम्मीदवार अपने विवेक से काम ले हमारी ओर से पूरी कोशिश होती है सही जानकारी शेयर करें हम किसीभी उम्मीदवारों को भ्रमित नहीं करते हैं हम उचित माध्यम से जानकारी लेकर इस वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली किसी भी जॉब की जानकारी से होने वाले नुकसान के लिए हमारा कोई जवाब देहि नहीं होगा।
join whatsApp Group Link 1
join whatsApp Group Link 1
join whatsApp Group Link 1
निवेदन – इस वेबसाइट www.loksevakendra.in पर रोज नए-नए गवर्नमेंट/ प्राइवेट जॉब और सरकारी योजनाओ की जानकारी दी जाती है उम्मीदवार अपने विवेक से काम ले हमारी ओर से पूरी कोशिश होती है सही जानकारी शेयर करें हम किसीभी उम्मीदवारों को भ्रमित नहीं करते हैं हम उचित माध्यम से जानकारी लेकर इस वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली किसी भी जॉब की जानकारी से होने वाले नुकसान के लिए हमारा कोई जवाब देहि नहीं होगा।
0 Comments